Highlightsऑस्ट्रेलिया ने मैच 2 विकेट से जीत लियाऑस्ट्रेलिया ने एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल की पिछले 75 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज किया
Ashes: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में मुकाबला सांस रोक देने वाला रहा। 281 रनों का पीछा कर रही कंगारू टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की हवा निकाल दी और उस्मान ख्वाजा और कप्तान पैट कमिंस की शानदार पारियों के दम पर मैच 2 विकेट से जीत लिया।
एजबेस्टन टेस्ट को दो विकेट के अंतर से जीतकर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 75 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज किया है। इंग्लैंड की हार के बाद कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की बैजबाल क्रिकेट खेलने के तरीके पर भी सवाल उठने लगे हैं। इंग्लैंड ने पहले दिन 78 ओवर खेलकर 393 रन पर पारी घोषित कर दी थी। ये फैसला कई पूर्व क्रिकेटरों को भी सही नहीं लगा था क्योंकि तब तक इंग्लैंड के 2 विकेट शेष थे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बना दिए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी ताबड़ तोड़ खेलना जारी रखा। दूसरी पारी में 273 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया एक बार फंस गई थी और लगा कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगी। लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने नाथन लियोन के साथ मिलकर टीम के जीत दिला दी। कमिंस ने 73 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के की मदद से 44 रन जड़े। दूसरे छोर पर नॉथन लियोन ने भी कप्तान का साथ निभाया और 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर अंत तक टिके रहे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जैसे ही विनिंग चौका लगाया, पूरा ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा। विनिंग चौका लगाते ही कमिंस दौड़ पड़े और हवा में अपना हेलमेट और बैट उछाल दिया। साथ में बैटिंग करने वाले नाथन लियोन को उन्होंने गोद में उठा लिया।
एजबेस्टन टेस्ट में मिली 2 विकेट से हार के साथ इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में दो बार पारी घोषित करने के बाद हारने वाली पहली टीम बनी है।
एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। ख्वाजा ने पहली पारी में शतक ठोकने के साथ दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे।