Ashes 2019: मिशेल मार्श ने पहली बार झटके पारी में 5 विकेट, इंग्लैंड पहली पारी में 294 पर सिमटा

Mitchell Marsh: मिशेल मार्श के 5 विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें एशेज टेस्ट की पहली पारी में 294 रन पर समेट दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2019 4:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देमिशेल मार्श का पांचवें एशेज टेस्ट में कमाल, पहली बार झटके टेस्ट पारी में 5 विकेट मार्श की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 294 पर सिमटी

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मिशेल मार्श ने पहली बार पारी में पांच विकेट झटकते हुए ओवल में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को 294 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। 

अपने पहले दिन के स्कोर 271/8 के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम मैच के दूसरे दिन लंच से पहले ही महज 5 ओवरों में ही अपने स्कोर में 23 रन और जोड़कर 294 रन पर सिमट गई। 

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान जो रूट ने 57 और रोरी बर्न्स ने 47 रन की पारी खेली।  

मिशेल मार्श की जोरदार वापसी, पहली बार झटके पारी में 5 विकेट

अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2018 में खेलने वाले मिशेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोरदार वापसी करते हुए 18.2 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट झटके, उनके लिए पैट कमिंस ने 3 जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।

दूसरे दिन इंग्लैंड का नौवां विकेट जोस बटलर के रूप में 294 रन पर गिरा, आउट होने से पहले बटलर ने जैक लीच (21) के साथ नौवें विकेट के लिए 68 रन की शानदार साझेदारी की। लेकिन बटलर के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी को सिमटते देर नहीं लगी और इसी स्कोर पर लीच पर आउट हो गए।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है और उसकी नजरें इस मैच को जीतते हुए 2001 के बाद से इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज जीतने पर है। 

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजमिशेल मार्शइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजोस बटलरजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या