Ashes 2019: बेयरस्टो ने 'नकली रन आउट' का डर दिखा स्मिथ को दौड़ाया, इस 'चाल' से किया परेशान, देखें वीडियो

Steve Smith: इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन अपनी एक चाल से स्टीव स्मिथ को तेजी से दौड़ा दिया, देखें वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2019 9:16 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टीव स्मिथ पांचवें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन जॉनी बेयरस्टो की चाल में फंसे बेयरस्टो ने स्मिथ को नकली रन आउट का डर दिखाया, स्मिथ को लगानी पड़ी तेज दौड़

स्टीव स्मिथ इस एशेज सीरीज में दमदार फॉर्म में हैं और अब तक चार टेस्ट की छह पारियों में 751 रन बना चुके हैं। स्मिथ ने पांचवें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भी 80 रन की दमदार पारी खेली। 

इस पूरी सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाज स्मिथ को परेशान नहीं कर पाए हैं। लेकिन पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने अपनी चाल से स्मिथ की एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। 

बेयरस्टो ने स्मिथ को परेशान करने के लिए चली ये चाल

दूसरे दिन के खेल के दौरान स्मिथ एक गेंद पर सिंगल लेने के बाद दूसरा रन लेने के लिए स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ रहे थे। इसी बीच विकेट के पीछे खड़े बेयरस्टो ने ऐसे दिखाया जैसे थ्रो उनके हाथों में आ रहा है और वह स्मिथ को रन आउट करने वाले हैं। 

बेयरस्टो की ये चाल काम आई और स्मिथ विकेट की तरफ तेजी से दौड़े और फिर क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव भी लगाई। स्मिथ खड़े होते ही जान गए कि बेयरस्टो ने उन्हें बेवकूफ बनाया था, क्योंकि थ्रो उनकी तरफ नहीं बल्कि गेंदबाजी ऐंड जोफ्रा आर्चर के पास आया था। 

स्मिथ ने अपने कपड़े से धूल झाड़ते हुए बेयरस्टो की तरफ देखकर मुस्कुरा दिया। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने लगाया इंग्लैंड पर 'नकली फील्डिंग' का आरोप

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई बेयरस्टो के इस काम से नाखुश दिखे और किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या ये फेक फील्डिंग नहीं है?'

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, "किसी भी क्षेत्ररक्षक के लिए यह अनुचित है कि वह शब्द या क्रिया द्वारा, स्ट्राइकर द्वारा गेंद प्राप्त करने के बाद बल्लेबाज को विचलित करने, धोखा देने या बाधा डालने का प्रयास करे" 

इस नियम के मुताबिक, 'नकली फील्डिंग का दोषी पाई जाने वाली टीम को दंड स्वरूप पांच पेनल्टी रन विपक्षी टीम के स्कोर में जोड़ दिए जाते हैं।'

स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन की जोरदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 रन पर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में 69 रन की बढ़त हासिल हुई।

टॅग्स :स्टीव स्मिथजॉनी बेयरस्टोएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या