Ashes 2019, ENG vs AUS 5th Test: लगातार 11वें अर्धशतक से चूके स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई सीरीज

Ashes 2019, ENG vs AUS 5th Test: पहली पारी के आधार पर 69 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 329 रन और जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का टारगेट दिया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 15, 2019 10:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया।एशेज में लगातार 11वें अर्धशतक से चूके स्टीव स्मिथ।5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ।

एशेज सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड ने 135 रन से जीत दर्ज की। चौथे दिन 399 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवा दी।

इंग्लैंड ने हारा टॉस, पहले बल्लेबाजी: लंदन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 57, जबकि जोस बटलर ने 70 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 5, जबकि पैट कमिंस ने 3 शिकार किए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में चमके स्मिथ: इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 225 रन पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 10 बाउंड्री की मदद से 80 रन बनाए। उनके अलावा मार्नस लैबुशान ने 48 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके।

इंग्लैंड ने दिया 399 रन का टारगेट: इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 69 रन की बढ़त मिल चुकी थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स (20) और जोए डेनली ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। डेनली 94 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 67, जबकि जोस बटलर ने 47 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक ना बना सका।

इंग्लैंड अपनी दूसरी इनिंग में 329 रन पर सिमट गई। इसी के साथ मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने सर्वाधिक 4 शिकार किए। उनके अलावा पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट हाथ लगे।

मैथ्यू वेड के शतक पर फिरा पानी: लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 29 के स्कोर तक मार्कस हैरिस (9) और डेविड वॉर्नर (11) के रूप में दो झटके लग चुके थे। इसके बाद टीम को एक बार फिर से स्टीव स्मिथ से उम्मीद थी, लेकिन वह महज 23 रन बनाकर चलते बने। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 117 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉ और जैक लीच को 4-4 विकेट हाथ लगे।

लगातार 11वें अर्धशतक से चूके स्मिथ: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 23 रन बनाए। इसी के साथ वह एशेज में लगातार 11वें अर्धशतक से चूक गए। स्मिथ इस मैच की पहली पारी में 80 रन बनाकर दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए थे, जिसने एक टीम के खिलाफ लगातार 10वीं फिफ्टी लगई थी।

एक मैच रहा ड्रॉ: 1 अगस्त को शुरू हुई इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में 185 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से लीड बना ली थी।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या