Ashes 2019, ENG vs AUS 5th Test: इंग्लैंड ने कसा मैच में शिकंजा, तीसरे दिन की समाप्ति तक 382 रन की लीड

Ashes 2019, ENG vs AUS 5th Test: मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 69 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 14, 2019 11:03 PM

Open in App

एशेज सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड ने मुकाबले में शानदार पकड़ बना रखी है। तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं। इस वक्त इंग्लैंड के पास 382 रन की लीड है।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 57, जबकि जोस बटलर ने 70 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 5, जबकि पैट कमिंस ने 3 शिकार किए।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 225 रन पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 10 बाउंड्री की मदद से 80 रन बनाए। उनके अलावा मार्नस लैबुशान ने 48 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके।

इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 69 रन की बढ़त मिल चुकी थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स (20) और जोए डेनली ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। डेनली 94 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 67, जबकि जोस बटलर ने 47 रन बनाए। तीसरे दिन की समाप्ति तक जोफ्रा आर्चर (3) और जैक लीच (5) क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन 3, जबकि पीटर सिडल और मिचेल मार्श 2-2 शिकार कर चुके हैं।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या