Ashes में गजब संयोग! एक ही मैच में इंग्लैंड की ओर से खेल रहे J नाम वाले 7 खिलाड़ी

इंग्लैंड की टीम में एक गजब संयोग देखने को मिला है। मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में J नाम वाले 7 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 04, 2019 4:15 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार (4 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत से पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की थी। 

इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन को क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जो उस्मान ख्वाजा की जगह आए हैं।

इंग्लैंड की टीम में एक गजब संयोग देखने को मिला है। मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में J नाम वाले 7 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में जो डेनली (Joe Denly), जो रूट (Joe Root), जेसन रॉय (Jason Roy), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), जोस बटलर (Jos Buttler), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), जैक लीच (Jack Leach) खेल रहे हैं, जिनका नाम J अक्षर के साथ शुरू होता है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमजो रूटजॉनी बेयरस्टोजोस बटलरजोफ्रा आर्चर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या