सचिन की सलाह के बाद 'इस वजह' से मुंबई टी20 लीग से हटे अर्जुन तेंदुलकर

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की सलाह के बाद मुंबई टी20 लीग से हटे अर्जुन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2018 01:10 PM2018-03-01T13:10:10+5:302018-03-01T14:35:27+5:30

Arjun Tendulkar opts out of Mumbai T20 League after father Sachin Tendulkar advice | सचिन की सलाह के बाद 'इस वजह' से मुंबई टी20 लीग से हटे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टी20 लीग से हटे

googleNewsNext

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले मुंबई टी20 लीग में हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर अपने गेंदबाजी ऐक्शन पर काम कर रहे हैं और सचिन चाहते हैं कि अर्जुन इस प्रक्रिया को पूरा करें। 

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबित एक सूत्र ने कहा, 'अर्जुन की फिटनेस के साथ या ऐसा कोई और मुद्दा नहीं है। वह बस अपने नए ऐक्शन के साथ परफेक्ट होना चाहते हैं।' सचिन तेंदुलकर वानखेड़े में 11-21 मार्च तक होनी वाली मुंबई टी20 लीग के ब्रैंड ऐंबैस्डर हैं। अर्जुन इस साल जनवरी से ही अपने नए ऐक्शन पर काम कर रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने या न खेलने के लिए सचिन की सलाह ली है। 

सूत्र के मुताबिक, '8 जनवरी से अर्जुन अपने नए गेंदबाजी ऐक्शन पर काम कर रहे हैं। इसे करने का यही सही समय है क्योंकि अभी सीजन खत्म हुआ है। अभी वह उस चरण में हैं जहां वह अपने ऐक्शन में बदलाव कर रहे हैं। वह इस बात को लेकर थोड़ा कंफ्यूज थे कि अगर वह खेलते हैं तो वह नए ऐक्शन के साथ गेंदबाजी करेंगे या पुराने ऐक्शन के साथ। उन्होंने अपने अपने पिता से सलाह ली। उन्हें लगा कि अभी बदले हुए ऐक्शन के साथ करना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि उन्होंने अभी नए ऐक्शन के साथ ढंग से गेंदबाजी शुरू भी नहीं की है।' 

रिपोर्ट के मुताबिक, 'तेंदुलकर ने सलाह दी कि अगर वह तैयार नहीं हैं तो उन्हें लीग में नहीं खेलना चाहिए। तेंदुलकर का मानना है कि टूर्नामेंट उनके लिए प्रदर्शन करने की जगह है अपने ऐक्शन को सुधारने की नहीं। सचिन के अनुसार अर्जुन को एक समय में एक ही कदम उठाना चाहिए और तभी खेलना चाहिए जब वह अपने नए ऐक्शन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हों। अर्जुन अभी 18 साल के हैं और उन्हें एक लंबा सफर तय करना है। इसके बाद ही अर्जुन ने अपने निर्णय के बारे में मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) को अवगत कराया।'

एमसीए के मुताबिक प्रत्येक टीम में अधिकतम तीन पूर्व या वर्तमान रणजी खिलाड़ी हो सकते हैं, तीन लिस्ट ए खिलाड़ी और बाकी के मुंबई के प्रतिभाशाली उभरते हुए युवा खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी को 900 खिलाड़ियों की लिस्ट भेजी गई है और उनमें से प्रत्येक फ्रेंचाइजी को नीलामी के लिए 60 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है। प्रत्येक टीम में अधिकतम 16-20 खिलाड़ी हो सकते हैं और सैलरी पर्स 35 लाख रुपये है। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और बलविंदर संधू इस लीग की फ्रेंचाइजी के कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

Open in app