भारत में कोरोना के मामले 12 लाख के पार होने पर हरभजन सिंह हुए चिंतित, पूछा, 'किसी को परवाह है?'

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि जल्द ही ये मामले प्रतिदिन एक लाख हो सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 23, 2020 1:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर हरभजन सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, किसी को परवाह है?देश में 23 जुलाई को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार नए मामले सामने आए, 1129 की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। अकेले बुधवार को ही देश में 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख को पार कर गई है।

टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी की ओर ध्यान दिलाते हुए एक ट्वीट के जरिए प्रशासन पर सवाल उठाए।

हरभजन ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर उठाए सवाल

देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 45720 कोरोना मामले और 1129 लोगों की मौत होने का ट्वीटर शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा, 'जल्द ही ये एक लाख प्रतिदिन हो जाएगा। किसी को भी परवाह है?'  

दुनिया भर के कई क्रिकेटर भी इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें शाहिद अफरीदी, मशरफे मुर्तजा और भारत के चेतन चौहान प्रमुख हैं।

भारत में कोरोना के मामले 12 लाख के पार पहुंचे

भारत में कोरोनी वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1238635 हो गई है, जिनमें से 782606 लोग ठीक हो चुके हैं। अब देश में 426167 ऐक्टिव मामले है। इस तरह अब तक देश में 63.18 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 1129 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तमिलनाडु के 518, महाराष्ट्र के 280, आंध्र प्रदेश के 65 और कर्नाटक के 55, पश्चिम बंगाल के 39, उत्तर प्रदेश के 34, दिल्ली के 29, गुजरात के 28, मध्य प्रदेश के 14 और जम्मू-कश्मीर के 10 लोग शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में तेलंगाना और झारखंड के 9-9 लोग, हरियाणा के 8, असम, पंजाब और राजस्थान के 6-6 लोगों की मौत हुई है जबकि इस घातक वायरस से ओडिशा के 5, गोवा और उत्तराखंड के दो-दो जबकि केरल, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ के दो-दो लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :हरभजन सिंहकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या