युवा खिलाड़ियों से कैसा है कोहली का बिहेवियर और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसा है महौल, खुद कप्तान ने किया खुलासा

भारतीय टीम में मतभेद की खबरों के बीच टीम के कप्तान विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारें में कई खुलासे किए हैं।

By सुमित राय | Updated: July 25, 2019 17:32 IST2019-07-25T17:32:55+5:302019-07-25T17:32:55+5:30

Anyone can say anything to anyone, Virat Kohli reveals relationship with youngsters in the team | युवा खिलाड़ियों से कैसा है कोहली का बिहेवियर और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसा है महौल, खुद कप्तान ने किया खुलासा

कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के महौल और युवा खिलाड़ियों से रिलेशन पर बात की।

Highlightsविराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारें में कई खुलासे किए हैं।कोहली ने बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम दोस्ताना है। कोहली ने कहा, 'मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई गलतियां की थीं।'

भारतीय टीम में मतभेद की खबरों के बीच टीम के कप्तान विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारें में कई खुलासे किए हैं। कोहली ने बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम दोस्ताना है। डांटने वाला माहौल अब तो चेंज रूम में है ही नहीं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा, 'भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल एक दम दोस्ताना है। युवा खिलाड़ी बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकते हैं। डांटने वाला माहौल अब तो चेंज रूम में है ही नहीं। कोहली ने उदाहरण देते हुए बताया कि मैं जितना दोस्ताना एमएस धोनी के साथ हूं, उतना ही मैं कुलदीप यादव के साथ भी हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई गलतियां की थीं। अभी ऐसा माहौल है कि कोई भी किसी से कुछ भी कह सकता है। मैं तो उनके पास जाकर कहता हूं कि देख, मैंने ये गलतियां की हैं, तू मत कर। ऐसा करके मैं नए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता हूं'

कोहली ने कहा, 'मैं अक्सर युवा खिलाड़ियों से कहता हूं कि तुम्हारा करियर दो-तीन साल में और ऊंचाई पर जाएगा। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, तो फिर कई चीजें आपका ध्यान भटका सकती हैं। इसलिए इन सभी चीजों से से बचकर रहें।'

बता दें कि भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम आगे की तैयारियों में जुट गई है और 3 अगस्त से वेसिटइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू हो रही है।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 9 में से 7 मैच जीतते हुए 15 अंकों के साथ ग्रुप चरण के बाद पहले नंबर पर रही थी, लेकिन सेमीफाइनल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 239 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई और बाहर हो गई।

Open in app