अनुष्का, विराट ने कोविड-19 राहत के लिए धनराशि एकत्रित करने का अभियान शुरू किया

By भाषा | Published: May 07, 2021 4:15 PM

Open in App

मुंबई, सात मई अभिनेत्री एवं निर्माता अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने भारत में कोविड-19 राहत के लिए धनराशि एकत्रित करने के लिए एक अभियान शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की।

शर्मा और कोहली ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई वीडियो में कहा कि उन्होंने अपनी इस पहल ‘हैशटैग इनदिसटुगेदर’ के लिए धन एकत्रित करने वाले मंच ‘कीटा’ के साथ साझेदारी की है।

अनुष्का ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब हम महामारी से लड़ रहे हैं, भारत के लिए चीजें काफी मुश्किल हैं और अपने देश को इस तरह से पीड़ित देखकर हमें वास्तव में दुख होता है।’’

कोहली ने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं, जो महामारी के खिलाफ दिन-रात लड़ रहे हैं और उनका समर्पण प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा, ‘‘अनुष्का और मैंने कीटो पर धनराशि एकत्रित करने का एक अभियान शुरू किया है और एकत्रित की जाने वाली राशि एसीटी ग्रांट्स को जाएगी।’’

दंपति ने धन एकत्रित करने के सात दिवसीय अभियान के लिए दो करोड़ रुपये दान दिया है, जिसके तहत सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

अनुष्का ने प्रशंसकों को दान देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक छोटे के प्रयास से फर्क पड़ता है ... हम एकसाथ इसका मुकाबला करेंगे।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 4,14,188 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,14,91,598 हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या