टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल 11 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों की शादी को एक साल पूरा होने जा रहा है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं, ऐसे में शादी की सालगिरह के लिए अनुष्का ने खास प्लान बनाया है।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है, जो 10 दिसंबर तक चलेगा। 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में ही शादी की पहली सालगिरह से मनाएंगे। इसके लिए अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'जीरो' को प्रमोशन से ब्रेक लेंगी।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने ये ट्रिप कुछ महीने पहले ही प्लान कर लिया था। इस बात की जानकारी फिल्म 'जीरो' की टीम को भी है और अनुष्का ने पहले ही बता दिया था कि दिसंबर में कुछ दिन शादी की सालगिरह सेलीब्रेट करने के लिए छुट्टी पर रहेंगी।
रिपोर्ट में अनुष्का के दोस्त से हवाले से कहा गया है कि वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी और टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच खेलेगी तो वहां मौजूद रहेंगी। सालगिरह मनाने के बाद अनुष्का फिर जीरो का प्रमोशन करेंगी।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड के द ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर और चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।