भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का एक और सदस्य पॉजिटिव, टीम ने अभ्यास रद्द किया

By भाषा | Published: September 09, 2021 4:22 PM

Open in App

मैनचेस्टर, नौ सितंबर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके कारण टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी लेकिन सहयोगी स्टाफ के सदस्य की पहचान उजागर नहीं हो पायी है।

खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गयी है।

मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था और वह पहले ही पृथकवास पर हैं।

क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में पृथकवास पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे।

भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन इस नये घटनाक्रम से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या