चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने बताया उम्रदराज टीम के फायदे, कही ये बात

चेन्नई सुपरकिंग के कोच स्टीफन फ्लेमिंग खुश है कि ‘नया नौ दिन पुराना सौ दिन’ की कहावत उनकी उम्रदराज आईपीएल टीम पर फिट बैठती है।

By भाषा | Published: April 02, 2019 10:31 PM

Open in App

मुंबई, दो अप्रैल। चेन्नई सुपरकिंग के कोच स्टीफन फ्लेमिंग खुश है कि ‘नया नौ दिन पुराना सौ दिन’ की कहावत उनकी उम्रदराज आईपीएल टीम पर फिट बैठती है। मौजूदा चैंपियन टीम ने आईपीएल में इस सत्र में शानदार शुरुआत की और अब तक अपने सभी मैच जीते तथा उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है।

फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वे काफी लंबे समय से साथ में खेल रहे हैं और जानते हैं कि क्या करना है और वे टूर्नामेंट की शुरुआत के दबाव को अच्छी तरह से झेल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस पर चर्चा हो रही है कि टीम के खिलाड़ियों की उम्र बढ़ रही है लेकिन मेरा मानना है कि इससे वे अधिक बुद्धिमान होते जा रहे हैं। हर साल वे 12 महीने अधिक अनुभवी हो जाते हैं।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘एक ही टीम को बनाये रखने का फायदा यह होता कि आप अन्य टीमों की तुलना में सत्र की शुरुआत में अच्छी स्थिति में होते हैं क्योंकि अन्य टीमें काफी बदलाव करती रही हैं।’’

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या