बुमराह की 'चोट' पर अमूल ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला कार्टून, लिखा, 'जस बैड लक'

Amul on Jasprit Bumrah injury: अपने रचनात्मक कार्टून्स के लिए चर्चित अमूल ने चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए बुमराह को लेकर शेयर की पोस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 27, 2019 13:12 IST2019-09-27T13:12:20+5:302019-09-27T13:12:20+5:30

Amul shares a heart touching cartoon on Jasprit Bumrah injury | बुमराह की 'चोट' पर अमूल ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला कार्टून, लिखा, 'जस बैड लक'

अमूल ने बुमराह की चोट पर शेयर किया खास कार्टून

Highlightsजसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहरदुनिया के नंबर तीन गेंदबाज बुमराह की जगह उमेश यादव को किया गया शामिल

समसामयिक मुद्दों पर अपने शानदार रचनात्मक कार्टून पोस्टर के लिए चर्चित अमूल ने हाल ही में कमर की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट की वजह से बाहर हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर फैंस की चिंताओं को अपने डूडल के माध्यम से बयां किया है।

अमूल ने शुक्रवार को जारी बुमराह को समर्पित अपने डूडल में भारतीय गेंदबाज की पीठ की चोट के प्रति सहानुभूति जताई है। अमूल ने लिखा है, 'जस बैड लक।' 

अमूल के इस कार्टून पोस्टर में अमूल गर्ल को एक अस्पताल में बुमराह की पीठा का इलाज करते दिखाया गया है। अमूल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कार्टून को शेयर करते हुए लिखा है, '#Amul Topical: बुमराह की पीछ की समस्या...'

टीम इंडिया 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

बुमराह पीठ की चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। दुनिया के नंबर तीन टेस्ट गेंदबाज बुमराह ने अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके थे। 

जनवरी 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने महज 12 टेस्ट में ही टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वह अब तक अपने 12 टेस्ट में 63 विकेट झटक चुके हैं।

 

Open in app