स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने सचिन के साथ टेस्ट में बैटिंग को किया याद, कहा, 'उनके साथ बल्लेबाजी करने पर गर्व' है'

Amit Mishra: टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ बैटिंग को करियर के सबसे यादगार पलों में से एक बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2020 07:19 AM2020-05-12T07:19:41+5:302020-05-12T07:36:21+5:30

Amit Mishra recalls Batting With Sachin Tendulkar in test match | स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने सचिन के साथ टेस्ट में बैटिंग को किया याद, कहा, 'उनके साथ बल्लेबाजी करने पर गर्व' है'

अमित मिश्रा ने सचिन के साथ टेस्ट में बैटिंग को बताया करियर के सबसे यादगार पलों में से एक

googleNewsNext
Highlightsअमित मिश्रा ने 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर सचिन के साथ खेलते हुए 84 रन की पारी खेली थीमिश्रा ने कहा कि सचिन के साथ टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग उनके करियर के सबसे यादगार पलों में है

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने रविवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में हिस्सा लिया। इस चैट के दौरान मिश्रा ने अपने करियर से जुड़ी कई यादों के बारे में बात की और साथ ही एक टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ बैटिंग को अपना पसंदीदा पलों में से बताया।

मिश्रा ने कहा, 'मुझे 2011 में इंग्लैंड में सचिन पाजी के साथ बैटिंग करने पर गर्व है। मेरे ख्याल से ये मेरे टेस्ट करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है। मैंने पहली पारी में 43 रन बनाए और दूसरी पारी में नाइटवाचमैन की तरह गया।' 

2011 टेस्ट में सचिन पाजी ने पूरी में किया था मेरा मार्गदर्शन: अमित मिश्रा

मिश्रा ने कहा, 'सचिन पाजी पूरी पारी के दौरान मेरा मार्गदर्शन करते रहे और मैंने 84 रन बनाए जबकि पाजी ने 91 रन बनाए।'

अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट में 3.19 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट झटके। वनडे में मिश्रा ने 36 मैचों में 4.72 की इकॉनमी रेट से 64 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। मिश्रा ने 10 टी20 मैचों में भारत के लिए 16 विकेट झटके। 

अमित मिश्रा आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का पिछले आठ सालों से हिस्सा रहे हैं। मिश्रा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में पहले सीजन के साथ ही शुरू किया था।

इसक बाद से मिश्रा ने आईपीएल में 147 मैचों में 7.35 के इकॉनमी रेट से 157 विकेट लिए हैं। मिश्रा आईपीएल में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

वहीं क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक अपने 24 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 100 इंटरनेशनल शतक जमाए और उनके नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक शतक और रन बनाने के रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन ने 463 वनडे में 49 शतकों के साथ 18426 रन और 200 टेस्ट में 51 शतकों के साथ 15921 रन बनाए।

Open in app