हैटट्रिक लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने थे।

By भाषा | Published: September 13, 2019 09:47 PM2019-09-13T21:47:56+5:302019-09-13T21:47:56+5:30

Always wanted to make a mark in Test cricket, says Jasprit Bumrah | हैटट्रिक लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें

हैटट्रिक लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह ने 12 टेस्ट में 62 विकेट ले लिए हैं।बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

मुंबई, 13 सितंबर। अपने कैरियर की शुरुआत में सीमित ओवरों का विशेषज्ञ करार दिए गए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी मनचाही सफलता मिलना सपना सच होने जैसा है। बुमराह ने 12 टेस्ट में 62 विकेट ले लिए हैं।

बुमराह ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण था और मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। मैं ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था जो टी20 और वनडे ही खेले। मैं टेस्ट क्रिकेट को काफी अहमियत देता हूं और इसमें हमेशा से छाप छोड़ना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा यह मानना रहा है कि मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टेस्ट में भी कर सकता हूं। अभी सफर शुरू हुआ है। सिर्फ 12 टेस्ट खेले हैं लेकिन यह सपना सच होने जैसा है।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘सफेद जर्सी में खेलने का अहसास ही अलग है। टीम की सफलता में योगदान देने से मुझे काफी संतोष मिलता है।’’ टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह ने कहा, ‘‘ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलकर आत्मविश्वास बढा है और उसी की वजह से लय कायम रख सका।’’ 

Open in app