कोरोना संकट: खतरे में T20 वर्ल्ड कप, पूर्व कप्तान ने खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन को नकारा

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से अब तक 6400 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल इसके चलते टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है।

By भाषा | Updated: April 14, 2020 15:22 IST2020-04-14T15:22:22+5:302020-04-14T15:22:22+5:30

Allan Border can't imagine T20 World Cup without fans | कोरोना संकट: खतरे में T20 वर्ल्ड कप, पूर्व कप्तान ने खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन को नकारा

कोरोना संकट: खतरे में T20 वर्ल्ड कप, पूर्व कप्तान ने खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन को नकारा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कोविड-19 महामारी के चलते आस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन खाली स्टेडियमों में करवाने के विचार को नकार दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए अभी 30 सितंबर तक अपनी सीमाओं को सील कर रखा है। ऑस्ट्रेलिया में इस बीमारी से 6400 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हुई है।

आईसीसी टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होना है और कयास लगाये जा रहे हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसका आयोजन खाली स्टेडियमों में करना पड़ सकता है जो कि पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान बोर्डर को मंजूर नहीं है। उन्होंने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं खाली स्टेडियमों में खेलने की कल्पना नहीं कर सकता है।’’

बॉर्डर ने कहा कि अगर दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जाती है तो फिर विश्व टी20 का आयोजन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘टीमें, सहयोगी स्टाफ और खेल से जुड़ा हर व्यक्ति देश भर में घूम रहा है, वे क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आपने लोगों को स्टेडियम में नहीं आने देना है। मैं ऐसा होते हुए नहीं देख सकता।’’

बॉर्डर ने कहा, ‘‘या तो आप इसे खेलते हैं और हर कोई अपनी भूमिका निभाता है या फिर इसे रद्द करके किसी अन्य समय में आयोजित करना होगा।’’

Open in app