क्रुणाल पंड्या ने तीन महीने बाद शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, कहा, 'फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है'

Krunal Pandya: हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने कोरोना वायरस महामारी लॉकडाउन की वजह से तीन महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की है और सोशल मीडिया में तस्वीर की साझा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2020 07:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने कोरोना लॉकडाउन की वजह से तीन महीने बाद शुरू की आउटडोर ट्रेनिंगक्रुणाल पंड्या ने अपने ट्रेनिंग की तस्वीर की ट्विटर पर शेयर, कहा, 'फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है'

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण अपने घर में रहने को मजबूर भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने मंगलवार को तीन महीने से अधिक समय बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की। हार्दिक पंड्या के बड़े भाई कृणाल ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 

सभी अन्य क्रिकेटरों की तरह क्रुणाल भी 25 मार्च से अपने घर के अंदर रहने को मजबूर हैं जब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

क्रुणाल पंड्या ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, शेयर की तस्वीर

बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने अपने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैदान पर दौड़ लगाकर दिन की शुरुआत की... एक बार फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है।’’

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त पहले खिलाड़ी बने थे जब उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर में नेट्स पर गेंदबाजी की थी। हाल में भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी राजकोट में नेट अभ्यास किया, जबकि स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने भी तीन महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की थीं।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट की गतिविधियां मार्च से ही ठप हैं। आखिरी इंटरनेशनल मैच 13 मार्च को ऑस्ट्रेलियाऔर न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला गया था। अब 8 जुलाई से होने वाले इंग्लैंड और वेस्टइडंडीज के बीच पहले टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है।

टॅग्स :क्रुणाल पंड्याभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या