कुक ने इंटरनेशनल करियर में लिया है केवल एक विकेट, टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी हुआ था शिकार

कुक ने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

By विनीत कुमार | Published: September 3, 2018 07:20 PM2018-09-03T19:20:59+5:302018-09-03T19:24:53+5:30

alastair cook only international wicket when he dismissed ishant sharma | कुक ने इंटरनेशनल करियर में लिया है केवल एक विकेट, टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी हुआ था शिकार

एलेस्टेयर कुक (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 सितंबर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अपने करियर में 160 टेस्ट मैच खेल चुके 33 साल के कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। साथ ही वे दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। कुक के बल्ले से टेस्ट मैचों में 12, 254 रन निकले हैं।

अपने करियर में 32 शतक, 5 दोहरे शतक और 56 अर्धशतक के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे कुक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक विकेट भी है। कुक ने ये एक शिकार इशांत शर्मा का 2014 के भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान किया था। उस सीरीज में कुक इंग्लैंड टीम के कप्तान थे। भारतीय टीम तब एमएस धोनी के नेतृत्व में इंग्लैंड गई थी और इसी दौरे के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुक ने गेंदबाजी करते हुए इशांत का विकेट झटका था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। देखिए वीडियो, जब कुक ने लिया इशांत शर्मा का विकेट....

कुक ने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कुक ने अपने करियर में 160 टेस्ट मैचों के अलावा 92 वनडे और 4 टी20 मैच भी खेले। कुक के नाम इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड भी है। कुक ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है और इसमें 24 बार इंग्लिश टीम विजयी रही। 

गौरतलब है कि कुक ने सोमवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ 7 सितंबर से होने वाला पांचवां टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। यह मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में शुक्रवार से खेला जाना है।

पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे कुक ने बयान जारी कर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'पिछले कुछ महीनों से लगातार सोचने के बाद मैंने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

Open in app