कोरोना लॉकडाउन: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम की वाइफ बीमार, इलाज के लिए नहीं जा पा रहे कोलकाता

शाहबाज नदीम की पत्नी समन अख्तर लिवर संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं और उनका कोलकाता में उपचार चल रहा है, लेकिन...

By भाषा | Published: April 25, 2020 7:56 PM

Open in App

हाल में कोलकाता में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने अपनी बीमार पत्नी के उपचार के लिये अपने घर लौटने की योजना रद्द कर दी।

शाहबाज नदीम की पत्नी समन अख्तर लिवर संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं और उनका कोलकाता में उपचार चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते नदीम धनबाद में अपने ससुराल से यहां नहीं लौट सके। उनका एक साल का बेटा भी है।

30 साल के नदीम ने कहा, ‘‘हाल में कोलकाता में काफी मामले बढ़े हैं और ज्यादातर क्षेत्र ‘रेड जोन’ में हैं। मुझे लगता है कि हम यहां (धनबाद में) सुरक्षित हैं। हम कोलकाता में डॉक्टरों के संपर्क में हैं और दवाईयां ले रहे हैं। वह अब ठीक है।’’

देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 775 हो गई और संक्रमितों की संख्या 24,506 पर पहुंच गई। वहीं बात अगर वैश्विक स्तर पर करें, तो इससे 28,54,892 लोग संक्रमित, जबकि 1,98,496 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय क्रिकेट टीमशाहबाज नदीमकोलकाताकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडियामोदी सरकार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या