Highlights रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी ने दूसरे मैच में भारत की स्थिति मजबूत कर दी है। भारत पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की लीड बनाने में सफल रही। आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने दूसरे मैच में शानदार शतक जड़ा। रहाणे की पारी की बदौलत भारत दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन के जवाब में भारतीय पारी तीसरे दिन लंच से ठीक पहले समाप्त हुई।
भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस तरह से तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाये। रहाणे ने 112 रन बनाये जबकि रविंद्र जडेजा ने 57 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 15वां अर्धशतक है। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की।
रहाणे की शानदार पारी का अंत रन आउट होने से हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाये। जडेजा उन्हें रन लेने के लिये आवाज लगायी थी जबकि तब रन लेना खतरे से खाली नहीं था और आखिर में भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। जडेजा तब अर्धशतक से एक रन दूर थे। उन्होंने शार्ट कवर पर शॉट खेला और एक रन के लिये दौड़ पड़े।
रहाणे ने उन्हें वापस नहीं भेजा और रन के लिये दौड़ पड़े पर समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाये। जडेजा की गलती की वजह से जब रहाणे रन आउट हुए तो उन्होंने भावना को समझते हुए जडेजा को दिलासा देते हुए दिखाई दिए। रहाणे का यह अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रही है। जडेजा ने हालांकि अपनी भूमिका बखूबी निभायी जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उनकी शार्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया।