पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर डोपिंग के चलते लगा चार महीने का बैन

Ahmed Shehzad: पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से चार महीने का बैन लगाया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 6, 2018 10:00 IST2018-10-06T10:00:19+5:302018-10-06T10:00:19+5:30

Ahmed Shehzad Gets Four-Month Ban for testing positive for a prohibited substance | पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर डोपिंग के चलते लगा चार महीने का बैन

अहमद शहजाद पर डोप टेस्ट में फेल होने पर लगा बैन

लाहौर, 06 अक्टूबर: पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर ऐंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए चार महीने का बैन लगा दिया गया। शहजाद पर ये बैन प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर लगाया गया है। 

26 वर्षीय शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं और उनका डोप टेस्ट घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान किया गया था। 

उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस साल जुलाई में निलंबित कर दिया गया था और उनका चार महीने का बैन 10 जुलाई से प्रभावी माना गया है।

शहजाद पाकिस्तान के लिए आखिरी बार इस साल जून में स्कॉटलैंड में टी20 सीरीज के दौरान खेले थे, जहां उन्होंने कुल 38 रन बनाए थे।

पीसीबी ने कहा है कि शहजाद ने उल्लंघन की बात मानी है लेकिन कहा है कि उनका इरादा बेईमानी या प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का नहीं था।

पीसीबी के बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि शहजाद को किसी पदार्थ के सेवन का पॉजिटीव पाया गया है, लेकिन उनके रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के हिस्से के तौर पर उन्हें एंटी-डोपिंग पर लेक्टर देना होगा।

Open in app