पाकिस्तान की हार के बाद 'बाय बाय इंडिया' ट्वीट करनेवाले ट्विटर हैंडल का लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, यूजर्स ने बोली ऐसी बात

T20 World Cup: अनुज शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- बाय बाय पाकिस्तान...टिकट के पैसे बचे हैं या सब पटाखों में जला दिए थे।

By अनिल शर्मा | Updated: November 12, 2021 08:51 IST2021-11-12T08:40:57+5:302021-11-12T08:51:24+5:30

after pakistan defeat by australia in the semi-file of T20 World Cup people made fun of the twitter handle tweeting bye bye india | पाकिस्तान की हार के बाद 'बाय बाय इंडिया' ट्वीट करनेवाले ट्विटर हैंडल का लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, यूजर्स ने बोली ऐसी बात

पाकिस्तान की हार के बाद 'बाय बाय इंडिया' ट्वीट करनेवाले ट्विटर हैंडल का लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, यूजर्स ने बोली ऐसी बात

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है19 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान टीम पर विजय प्राप्त कर ली

दुबईः टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पाकिस्तान के बाहर होते ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को निशाने पर लिया जिन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर ट्रोल किया था। ट्विटर पर लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खूब मजे लिए। इस दौरान क्रिकेट पाकिस्तान नाम के ट्विटर हैंडल का सबसे ज्यादा मजाक बनाया गया।

क्रिकेट पाकिस्तान (@cricketpakcompk) वही ट्विटर हैंडल है जिसने 7 नवंबर को न्यूजीलैंड के अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारतीय टीम के टी20 विश्वकप से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लिखा था- ‘बाय-बाय इंडिया. सी यू नेक्स्ट ईयर।’ इसके बाद क्या था, लोग इसी ताक में थे कि कब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो औऱ इसका बदला लिया जाए। लोगों को ये मौका मिला पाकिस्तान की सेमीफाइल में हार के बाद।

क्रिकेट पाकिस्तान lका बाय बाय इंडिया का पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो गया और लोगों ने इस ट्विटर हैंडल को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अधिकर ट्वीट में लिखा गया- बाय बाय पाकिस्तान। लोगों ने इसपर खूब मीम्स भी बनाए। एक यूजर ने इस ट्विटर हैंडल के कमेंट बॉक्स में लिखा- बाय बाय पाकिस्तान। सी यू नेक्स्ट ईयर।

आईएम साजिद नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया-  पाकिस्तानी टीम फैंस आपको कैसा महसूस हो रहा है? आ गया स्वाद? बाय बाय पाकिस्तान सी यू नेक्स्ट ईयर बाय बाय टाटा गुड बाय हो गया खत्म। 

अनुज शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- बाय बाय पाकिस्तान...टिकट के पैसे बचे हैं या सब पटाखों में जला दिए थे।

 सुभाष झा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कराची एयरपोर्ट के लिए क्वॉलिफाई करने पर पाकिस्तान को बहुत-बहुत बधाई।’

इसके साथ अनिल कुमार नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, लाहौर की फ्लाइट आपके लिए 10 मिनट विलंब है। ताकि आप दूसरी पारी की हाईलाइट्स देख सकें। ऑस्ट्रेलिया को बधाई।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था

Open in app