बाबर आजम-इमाद वसीम का धमाल, पाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की टी-20 की सबसे बड़ी जीत

बाबर आजम के नाबाद 68 रन और स्पिनर इमाद वसीम के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से हरा दिया।

By भाषा | Published: October 25, 2018 11:36 AM2018-10-25T11:36:53+5:302018-10-25T11:36:53+5:30

After Babar Azam and Imad Wasim performance Pakistan to biggest T20 win over Australia | बाबर आजम-इमाद वसीम का धमाल, पाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की टी-20 की सबसे बड़ी जीत

बाबर आजम ने 55 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।

googleNewsNext

अबु धाबी, 25 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के नाबाद 68 रन और स्पिनर इमाद वसीम के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से हरा दिया। आजम ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 155 रन बनाए। इसके बाद वसीम ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर आउट हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में उसका तीसरा संयुक्त न्यूनतम स्कोर है।

पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है। यह ऑस्ट्रेलिया पर टी20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले जुलाई में हरारे में उसने 45 रन से जीत दर्ज की थी। यह टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में 2005 में 79 रन और भारत के खिलाफ चार साल पहले ढाका में 86 रन बनाए थे।

पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान के लिये पहला मैच खेल रहे वसीम ने आरोन फिंच और डीआर्सी शार्ट को पहले ही ओवर में आउट किया। मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 10 रन देकर दो विकेट लिए।

वसीम ने एलेक्स कारे के रूप में तीसरा विकेट लिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 22 रन था। नाथन कूल्टर नाइल ने अगर 34 रन नहीं बनाए होते तो ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम स्कोर पर भी सिमट सकता था। इससे पहले पाकिस्तान के लिए आजम और मोहम्मद हफीज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।

Open in app