Afghanistan vs Pakistan: ‘क्लीन स्वीप’ से बचा पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच 66 रन से जीत लाज बचाई, 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी पुरुष क्रिकेटर शादाब

Afghanistan vs Pakistan: पाकिस्तान ने तीसरा और आखिरी टी20 मैच 66 रन से जीतकर अफगानिस्तान को ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोक दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2023 14:44 IST2023-03-28T14:44:08+5:302023-03-28T14:44:56+5:30

Afghanistan vs Pakistan win 66 runs afg won 2-1 Pak saved 'clean sweep' Shadab Khan first Pakistani male cricketer take 100 wickets | Afghanistan vs Pakistan: ‘क्लीन स्वीप’ से बचा पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच 66 रन से जीत लाज बचाई, 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी पुरुष क्रिकेटर शादाब

पाकिस्तान ने अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर लाज बचा ली। 

Highlightsअफगानिस्तान ने पहली बार पाक के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान ने पहला और दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था।पाकिस्तान ने अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर लाज बचा ली। 

Afghanistan vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सूपड़ा साफ होने से बच गई। अफगानिस्तान ने पहली बार पाक के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान ने पहला और दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था।

पाकिस्तान ने अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर लाज बचा ली। पाकिस्तान के अंतरिम कप्तान शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और अफगानिस्तान खिलाड़ी मोहम्मद नबी को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। शादाब टी20 में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए।

पाकिस्तान ने सात विकेट पर 182 रन बनाये और बाद में अफगानिस्तान को आठ गेंद बाकी रहते 116 रन पर आउट कर दिया । पाकिस्तान के अंतरिम कप्तान शादाब खान और युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने छह विकेट लिये । उन्होंने 13 रन देकर और इहसानुल्लाह ने 29 रन देकर तीन तीन विकेट लिये।

शादाब ने बाद में 17 गेंद में 28 रन भी बनाये जबकि सैम अयूब अर्धशतक बनाने से एक रन से चूक गए । अफगानिस्तान ने हालांकि यह श्रृंखला 2 . 1 से जीत ली है जो पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रारूप में श्रृंखला में उसकी पहली जीत है । अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान पहली गेंद पर ही चोटिल होकर बाहर हो गए।

कनकशन (सिर में चोट लगना) विकल्प अजमतुल्लाह उमरजई ने 21 रन बनाये और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे । पाकिस्तान ने पहले दो टी20 मैचों में नौ विकेट पर 90 और छह विकेट पर 130 रन बनाये थे लेकिन इस मैच में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा । सैम ने स्पिनर राशिद खान का बखूबी सामना कररते हुए पारी में दो छक्के और चार चौके जड़े । वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 13 गेंद में 23 रन बनाये ।

Open in app