Afghanistan T20 World Cup 2024: ऑफ स्पिनर बाहर, इस खिलाड़ी को किया शामिल, सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को झटका

Afghanistan T20 World Cup 2024: युगांडा के खिलाफ पहले मैच में खेलने के बाद अगले दो मैच में नहीं खेले थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 15, 2024 12:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुका है।ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।उंगली की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

Afghanistan T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान उंगली की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को टीम में शामिल किया गया है। तेईस वर्षीय मुजीब अफगानिस्तान की तरफ से टूर्नामेंट में केवल एक मैच खेल पाए थे। वह युगांडा के खिलाफ पहले मैच में खेलने के बाद अगले दो मैच में नहीं खेले थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने मुजीब उर रहमान की जगह हजरतुल्लाह जजई को अफगानिस्तान की टीम ने रखने की मंजूरी दे दी है।’’ अफगानिस्तान पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वह ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमMujeeb Ur Rahmanआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या