भारत के खिलाफ अफगानिस्तान खेलेगा अपना पहला टेस्ट, इस शहर में होगा मैच

अफगानिस्तान को पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट स्टेटस का दर्जा मिला था। अफगानिस्तान पहला टेस्ट 14 जून से खेलेगा।

By विनीत कुमार | Updated: January 16, 2018 22:55 IST2018-01-16T20:43:34+5:302018-01-16T22:55:42+5:30

afghanistan to play first test against india in bengaluru form june 14 | भारत के खिलाफ अफगानिस्तान खेलेगा अपना पहला टेस्ट, इस शहर में होगा मैच

भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच

पिछले ही साल टेस्ट दर्जा हासिल कर चुकी अफगानिस्तान की टीम अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में 14 से 18 जून के बीच भारत के खिलाफ खेलेगी। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों बोर्ड के अधिकारियों ने मंगलवार को एक बैठक में यह फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, 'चूकी जून बारिश का महीना होता है, इसलिए हमने सोचा कि इस एतिहासिक मैच के आयोजन के लिए बेंगलुरु सबसे बेहतर स्थान होगा।'

पिछले ही महीने बीसीसीआई ने यह घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान को पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट स्टेटस का दर्जा मिला था। अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें इसके साथ ही अब टेस्ट खेलने वाली दुनिया की 11वीं और 12वीं टीम बन जाएंगी।


बता दें कि युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान के कई मैचों का आयोजन भारत ने अपने यहां किया है। इसमें हाल में आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेला गया सीरीज भी शामिल है। यही नहीं, राशिद खान और मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के दो पहले क्रिकेटर भी बने जिन्हें पिछले साल आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा था। इस साल 27 और 28 जनवरी को होने वाली नीलामी के लिए भी 13 अफगान खिलाड़ी लिस्ट में हैं।

Open in app