अश्विन के खिलाफ सहज नहीं थे अफगानिस्तान के बल्लेबाज : तेंदुलकर

By भाषा | Updated: November 4, 2021 15:18 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार नवंबर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि टी20 विश्व कप के मैच के दौरान अफगानिस्तान के पास रविचंद्रन अश्विन की ‘ बैक फ्लिप ’ गेंद का कोई जवाब नहीं था ।

चार साल बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी करते हुए अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये । भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बनाये रखी ।

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन को लंबे समय बाद देखा । उसकी गेंदबाजी शानदार थी । उसकी बैक फ्लिप गेंद का अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था । अश्विन ने नेट्स पर इस गेंद का ईजाद किया और उनके अलावा कोई यह गेंद नहीं डाल पाता है । उसके चार ओवरों में एक भी चौका नहीं पड़ा ।’’

उन्होंने हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी को मैच का रूख पलटने वाली बताया जिसकी मदद से भारत ने बड़ा स्कोर बनाकर मैच अच्छे अंतर से जीता ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक और पंत के बीच साझेदारी शानदार थी । आखिरी 3 . 3 ओवर में भारत ने 63 रन बनाये । मेरी नजर में वह गेम चेंजर था । जीत का ज्यादा अंतर भारतीय टीम के लिये अच्छा रहा ।’’

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ रोहित और राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की । अफगानिस्तान ने दोनों छोर से स्पिनरों से शुरूआत कराके गलती की । विकेट पर थोड़ी घास थी तो गेंद बल्ले पर आ रही थी । ऐसे में तेज गेंदबाज अधिक कारगर साबित होते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या