AFG vs SA 2nd ODI: हार देखते रहे एनगिडी और मकराम?, अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत, 177 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, कई रिकॉर्ड टूटे, खान का 'पंच'

AFG vs SA 2nd ODI: अफगानिस्तान ने एक मैच शेष रहते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 21, 2024 11:52 AM2024-09-21T11:52:13+5:302024-09-21T12:47:52+5:30

AFG vs SA 2nd ODI biggest win Afghanistan won 177 runs first ODI series win over South Africa 2-0 Rahmanullah Gurbaz 105 runs rashid khan 5 wickets | AFG vs SA 2nd ODI: हार देखते रहे एनगिडी और मकराम?, अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत, 177 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, कई रिकॉर्ड टूटे, खान का 'पंच'

file photo

googleNewsNext
HighlightsAFG vs SA 2nd ODI: 177 रनों की प्रचंड जीत हासिल की।AFG vs SA 2nd ODI: राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच दिया।AFG vs SA 2nd ODI: राशिद खान 5 विकेट निकाले। 

AFG vs SA 2nd ODI: अफगानिस्तान ने कमाल कर दिया। दक्षिण अफ्रीका को 177 रन से रौंदकर पहली बार सीरीज पर कब्जा किया। 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। अंतिम वनडे मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत ने कई रिकॉर्ड धवस्त कर दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज़ और राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 105 रन की पारी खेली। 110 गेंद का सामना किया और 10 चौके और 3 छक्के मारे। राशिद ने 9 ओवर में एक मेडन रखते हुए 19 रन देकर 5 विकेट झटके। राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

AFG vs SA 2nd ODI: अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक-

7 - रहमानुल्लाह गुरबाज़*

6- मोहम्मद शहजाद

5 - इब्राहिम जादरान

5- रहमत शाह।

AFG vs SA 2nd ODI: 23 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक वनडे शतक-

8 - सचिन तेंदुलकर

8 - क्विंटन डी कॉक

7 - रहमानुल्लाह गुरबाज़*

7-विराट कोहली

6- बाबर आजम

6- उपुल थरंगा।

AFG vs SA 2nd ODI: जन्मदिन पर वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े-

5/19- राशिद खान बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2024

 4/12- वर्नोन फिलेंडर बनाम आईआरई, बेलफ़ास्ट, 2007

4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ़, 2010

AFG vs SA 2nd ODI: वनडे में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)-

243 बनाम भारत, कोलकाता, 2023

182 बनाम पाक, गक़ेबरहा, 2002

180 बनाम एसएल, कोलंबो आरपीएस, 2013

178 बनाम एसएल, कोलंबो आरपीएस, 2018

177 बनाम एएफजी, शारजाह, 2024।

AFG vs SA 2nd ODI:  वनडे में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)-

177 बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2024

154 बनाम ZIM, शारजाह, 2018

146 बनाम ZIM, शारजाह, 2018

142 बनाम बांगलादेश, चैटोग्राम, 2023

138 बनाम आयरलैंड, शारजाह, 2017।

अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में हरा दिया, जबकि एक मैच खेला जाना अभी बाकी है। अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में 177 रन से जीत दर्ज की जो रनों के हिसाब से वनडे क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 105 रन बनाये और सात वनडे शतक जमाने वाले वह पहले अफगान बल्लेबाज बने।

अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 311 रन बनाये लेकिन जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम शुक्रवार को 35 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना 26वां जन्मदिन 19 रन देकर पांच विकेट के साथ मनाया। वह बल्लेबाजी के दौरान चोटिल भी हुए थे ।बायें हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे ने चार विकेट लिये।

तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा। राशिद ने जीत के बाद कहा ,‘मुझे हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी लेकिन मैं मैदान छोड़कर जाना नहीं चाहता था। बड़ी टीम के खिलाफ जीतने का सुनहरा मौका था। दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हराना बहुत बड़ी बात है।’ गुरबाज और रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिये 101 रन जोड़े।

जिससे अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार 300 पार का स्कोर बनाया। गुरबाज 110 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों के साथ 105 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उमरजई ने 50 गेंद में 86 और शाह ने 66 गेंद में 50 रन बनाये । दक्षिण अफ्रीका के लिये तेम्बा बावुमा ने 38 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका। दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट 39 रन के भीतर गंवा दिये।

Open in app