AFG vs ENG: विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान की पहली जीत, इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, मुजीब-राशिद ने लिए 3-3 विकेट

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले इस मुकाबले में अफगान के स्पिनर्स के सामने इंग्लिश टीम ने अपने घुटने टेक दिए। मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान की जोड़ी ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए।

By रुस्तम राणा | Updated: October 15, 2023 22:05 IST2023-10-15T21:35:01+5:302023-10-15T22:05:55+5:30

AFG vs ENG: Afghanistan's first win in the World Cup 2023, defeated England by 69 runs, Mujeeb-Rashid took 3-3 wickets | AFG vs ENG: विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान की पहली जीत, इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, मुजीब-राशिद ने लिए 3-3 विकेट

AFG vs ENG: विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान की पहली जीत, इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, मुजीब-राशिद ने लिए 3-3 विकेट

Highlightsरविवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दियाइसके जवाब में इंग्लिश टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही सिमट गईस्पिन गेंदबाज मुजीब, राशिद और नबी ने इंग्लैंड टीम के कुल 8 विकेट झटके

AFG vs ENG ODI World Cup 2023: एकदिवसीय विश्वकप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 69 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा। यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान ने गत चैंपियन को इस बड़े मंच पर पहलीबार हराया। इस जीत के साथ मौजूदा विश्वकप में अफगान टीम की यह पहली जीत है, जबकि विश्वकप के इतिहास में उसकी दूसरी जीत है। अफगानिस्तान के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि किसी भी फॉर्मेट में उसने इंग्लैंड पहलीबार हराया है। 

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले इस मुकाबले में अफगानी स्पिनर्स के सामने इंग्लिश टीम ने अपने घुटने टेक दिए। टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान की जोड़ी ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। यानी 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज के 80 रन और इकराम के 58 रनों की बदौलत 49.5 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 284 रन बनाए और विरोधी टीम को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड ने अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (2) को खो दिया। फजलहक की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जो रूट (11) को मुजीब ने बोल्ड कर चलता किया। डेविड मलान और हैरी ब्रुक ने पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया। लेकिन नबी ने इनफॉर्म बल्लेबाज मलान को उनके 32 रनों पर आउट कर दिया, जिससे यह साझेदारी भी टूट गई।  

ब्रुक ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली। लेकिन शेष बल्लेबाज अफगान फिरकी में बुरी तरह फंसते चले गए। मुजीब ने 10 ओवर में 51 रन खर्च किए। उनके स्पेल में एक मेडन ओवर भी शामिल रहा। जबकि राशिद खान ने 9.3 ओवर में केवल 32 रन दिए और एक ओवर मेडन फेंका। नबी ने 6 ओवर में मात्र 16 ही रन लुटाए। विकेट लेने वाले गेंदबाजों में फजलक फारुक और नवीन-उल-हक भी शामिल थे। जिन्हें एक-एक सफलता मिली।    

Open in app