Highlightsएडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर पर्थ स्कॉचर्स ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से सबसे अधिक 82 रन कप्तान एलेक्स कैरी ने बनाए। 147 रनों का पीछा करने उतरी पर्थ ने आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग का रोमांच अपने चरम पर है। एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए एक मैच के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर और कप्तान एलेक्स कैरी ने गजब का कैच पकड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कैरी ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को अपने हाथों में दबोच लिया।
एलेक्स कैरी के इस शानदार कैच को देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह गया। लियाम लिविंगस्टोन थोड़ी देर मैदान पर शॉक्ड खड़े रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतने मुश्किल कैच को एलेक्स कैरी ने पकड़ लिया है। हालांकि, इस कैच के बावजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स को इस मैच में हार का मुंह देख पड़ा। पर्थ स्कॉचर्स ने आसानी से 147 रनों का टारगेट हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। टीम की तरफ से कप्तान एलेक्स कैरी ने 82 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके अलावा एडिलेड का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जवाब में जैसन रॉय और जोश इग्निस की दमदार पारी की बदौलत पर्थ स्कॉचर्स ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।