ACC Emerging Teams Asia Cup 2023: भारत ने यूएई और पाकिस्तान ने नेपाल को हराया, कप्तान यश की शानदार पारी, 84 गेंद, 108 रन, 20 चौके और एक छक्का, राणा का 'चौका'

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: भारत ए की टीम अब 17 जुलाई को नेपाल ए से भिड़ेगी जिसे बाद 19 जुलाई को अंतिम ग्रुप मैच में उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 14, 2023 5:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देशीर्ष दो टीमें 21 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।फाइनल 23 जुलाई को खेला जायेगा।  पाकिस्तान ए की टीम ने नेपाल को 4 विकेट से हराकर खाता खोल लिया।

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: एसीसी पुरुष एमर्जिंग कप जारी है। पहले मैच श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए को 48 और अफगानिस्तान ने ओमान को 72 रन से हराकर खाता खोला। 14 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए ने जीत दर्ज की। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ए को 8 विकेट से मात दी।

दूसरे मैच में पाकिस्तान ए की टीम ने नेपाल को 4 विकेट से हराकर खाता खोल लिया। भारत ए की टीम अब 17 जुलाई को नेपाल ए से भिड़ेगी जिसे बाद 19 जुलाई को अंतिम ग्रुप मैच में उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 21 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 23 जुलाई को खेला जायेगा। 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान यश धुल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने शुक्रवार को यहां एसीसी पुरुष एमर्जिंग कप के शुरुआती मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ए पर आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज की। धुल (नाबाद 108 रन) ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

दायें हाथ के तेज गेंदबाज राणा (41 रन देकर चार विकेट) ने इस फैसले को सही साबित किया जिसमें आंध्र के तेज गेंदबाज नीतिश कुमार रेड्डी (32 रन देकर दो विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर मानव सुथार (28 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया।

इससे यूएई ए की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर महज 175 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य कोई मुश्किल खड़ी करने वाला नहीं था और उन्होंने जीत की औपचारिकता केवल 26.3 ओवर में दो विकेट पर 179 रन बनाकर पूरी कर ली।

ग्रुप बी के इस मैच में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूएई के खिलाड़ियों को भारत की सटीक और धारदार गेंदबाजी के खिलाफ रन जुटाने में काफी मुश्किल हो रही थी। अश्वंत वालथापा (46 रन), सलामी बल्लेबाज आर्यंश शर्मा (38 रन) और मोहम्मद फराजुद्दीन (35 रन) ही यूएई टीम के लिये योगदान करने वाले तीन खिलाड़ी रहे।

जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (08 रन) और अभिषेक शर्मा (19 रन) के विकेट छठे ओवर के अंदर गंवा दिये, तब स्कोर 41 रन था। पर धुल और निकिन जोस (नाबाद 41 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी कर आसान जीत सुनिश्चित की।

धुल ने बेहतरीन टाइमिंग से आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 84 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 20 चौके और एक छक्का जड़ा। जोस ने जोड़ीदार की भूमिका अच्छी तरह निभायी और उनकी 53 गेंद की पारी में पांच चौके शामिल रहे। यूएई के लिए अली नसीर ने 14 रन देकर और मोहम्मद जवादुल्लाह ने 47 रन देकर एक एक विकेट झटका।

टॅग्स :एशिया कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाOmanनेपालअफगानिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमबीसीसीआईयश धुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या