Abhishek Sharma SRH IPL 2024: 12 मैच, 401 रन और 205.64 स्ट्राइक रेट, ऐसे बॉलर को गर्दा उड़ा रहा खिलाड़ी, हेड ने कहा- टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

Abhishek Sharma SRH IPL 2024: अभिषेक शर्मा (12 मैच, 401 रन और 205.64 स्ट्राइक रेट) के साथ साझेदारी बेहतरीन थी। वह भारतीय क्रिकेट के लिये रोमांचक प्रतिभा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 09, 2024 12:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देतालमेल जबर्दस्त था और साथ खेलने में बहुत मजा आया। ऊर्जावान है और अपने खेल को लेकर काफी सोचता है।हेड ने आईपीएल में 11 पारियों में 201.89 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बना लिये हैं।

Abhishek Sharma SRH IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट के लिये बेहतरीन प्रतिभा बताया है। हेड (30 गेंद में नाबाद 89) और शर्मा (28 गेंद में नाबाद 75) ने 166 रन का लक्ष्य 9 . 4 ओवर में हासिल कर लिया। यह पुरुषों के टी10 क्रिकेट में दस ओवरों में रिकॉर्ड स्कोर है। हेड ने मैच के बाद कहा ,‘अभि (12 मैच, 401 रन और 205.64 स्ट्राइक रेट) के साथ साझेदारी बेहतरीन थी। वह भारतीय क्रिकेट के लिये रोमांचक प्रतिभा है।

हमारा तालमेल जबर्दस्त था और उसके साथ खेलने में बहुत मजा आया। वह इतना ऊर्जावान है और अपने खेल को लेकर काफी सोचता है।’ अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप से पहले हेड ने आईपीएल में 11 पारियों में 201.89 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बना लिये हैं। हेड ने कहा ,‘आप हमेशा लगातार अच्छा खेलना चाहते हैं।

अच्छा खेलकर सुखद अनुभूति होती है। यह वेस्टइंडीज में भी अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं है लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। वेस्टइंडीज में स्पिनरों को खेलना होगा और विकेट कठिन हो सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैं स्पिन को बखूबी खेल सका।’ 

टॅग्स :आईपीएल 2024IPLसनराइजर्स हैदराबादटीम इंडियालखनऊ सुपरजायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या