एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों लिया अचानक संन्यास

AB De Villiers: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने अचानक संन्यास की वजह बताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2018 9:53 AM

Open in App

नई दिल्ली, 18 अगस्त: इस साल मई में स्टार क्रिकेटरएबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास के फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 खेलने के बाद मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स के महज 34 साल की उम्र में ही संन्यास के फैसले से फैंस हैरान और निराश दोनों हुए थे।

अब इस स्टार बल्लेबाज ने अपने अचानक संन्यास की वजह का खुलासा किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket.com.au) को दिए एक इंटरव्यू में डिविलियर्स ने कहा , 'कई बार ये असहनीय हो जाता था, जिस दबाव का आपको सामना करना पड़ता है, दिन-प्रतिदिन प्रदर्शन करने का दबाव।' 

टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स ने कहा कि फैंस की उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा थीं और उन्हें इतना ज्यादा ध्यान मिलना पसंद नहीं था। उन्होंने कहा, 'फैंस से, देश से, कोचों से, जो उम्मीदें का भार आप खुद पर डालते हैं।'

डिविलियर्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि अपने करियर के आखिरी दिनों में वह निजी और पारिवारिक वजहों से कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे।

हालांकि उन्होंने कहा कि क्रिकेट से जुड़े ऐक्शन को वह मिस करेंगे लेकिन उन्हें संन्यास लेने का कोई मलाल नहीं है। एबीडी ने कहा, 'ये बहुत बड़ी चीज है, और ये हमेशा मेरे दिमाग में चलती थी और निश्चित तौर पर मैं इसे मिस नहीं करूंगा।'

डिविलियर्स ने कहा, 'मैं संन्यास लेकर खुश हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है।'

डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2004 में किया था। उन्होंने अपने करियर में 8765 टेस्ट रन, 9577 वनडे रन और 1672 टी20 इंटरनेशनल रन बनाया था। डिविलियर्स का टेस्ट और वनडे में औसत 50 से ज्यादा का रहा है और टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 278 रन रहा है। 

टॅग्स :एबी डिविलियर्सक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या