डिविलियर्स ने संन्यास के बाद बना दिया ये रिकॉर्ड, सचिन भी नहीं कर सके हैं ऐसा

डिविलियर्स वनडे रैंकिंग में फिलहाल दूसरे, टेस्ट में छठे और टी20 रैकिंग में 31वें स्थान पर हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2018 6:58 PM

Open in App

नई दिल्ली, 23 मई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अचानक संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए डिविलियर्स ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगाने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही इस विस्फोटक खिलाड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो इससे पहले किसी के नाम नहीं था।

डिविलियर्स वनडे में 50 से ज्यादा के औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ संन्यास लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 34 साल के डिविलियर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,014 रन हैं। इसमें टेस्ट में 8765 और वनडे में 9577 रन हैं। साथ ही इंटरनेशनल टी20 में भी उनके बल्ले से 1672 रन निकले हैं। इस हिसाब से देखें तो 114 टेस्ट में डिविलियर्स का औसत 50.66 है जबकि वनडे में ये 53.5 है। टी20 में डिविलियर्स का औसत 26.12 है।

डिविलियर्स के अलावा फिलहाल दुनिया में और कोई बल्लेबाज नहीं है जिसने वनडे में 50 से ज्यादा के औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट रहते हुए क्रिकट को अलविदा कहा हो। सचिन तेंदुलकर ने जब वनडे से संन्यास की घोषणा की थी तब उनका औसत 44.83 और स्ट्राइक रेट 86.23 था। वनडे में डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 101.09 है। (और पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा, 'मैं थक गया हूं')

एक और खास बात ये भी है कि डिविलियर्स वनडे रैंकिंग में फिलहाल दूसरे, टेस्ट में छठे और टी20 रैकिंग में 31वें स्थान पर हैं। इस शानदार लय के बावजूद डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा कर दी।

एबी डिविलियर्स के पास फिलहाल वनडे पारी में सबसे तेज फिफ्टी, सेंचुरी और 150 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वनडे में डिविलियर्स से ज्यादा औसत विराट कोहली (58.11) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल बेवन (53.58) का ही है।

गौरतलब है कि डिविलियर्स ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने तत्काल प्रभाव से सभी तरह की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी20 खेलने के बाद अब बाकी लोगों के लिए जगह लेने का समय है। मैंने अपनी बारी पूरी कर ली है और ईमानदारी से कहूं तो अब मैं थक गया हूं।'  

साथ ही एबी ने कहा, 'मेरी विदेश में खेलने की कोई योजना नहीं है, वास्तव में, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए उपलब्ध रहूं। मैं फाफ डु प्लेसिस और दक्षिण अफ्रीका का हमेशा समर्थन करता रहूंगा।' (और पढ़ें- डिविलियर्स के संन्यास के फैसले से क्रिकेट की दुनिया हैरान, ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन)

टॅग्स :एबी डिविलियर्ससाउथ अफ़्रीकावनडे क्रिकेटआईसीसीरिटायरमेंट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या