फिंच पिछली 19 पारियों में नहीं जड़ पाए हैं अर्धशतक, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने खराब प्रदर्शन पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया, लेकिन उसके कप्तान एरॉन फिंच का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है।

By सुमित राय | Published: March 1, 2019 08:50 AM2019-03-01T08:50:50+5:302019-03-01T08:50:50+5:30

Aaron Finch will come good, just need to be patient, says Australian coach Langer | फिंच पिछली 19 पारियों में नहीं जड़ पाए हैं अर्धशतक, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने खराब प्रदर्शन पर कही ये बात

फिंच की खराब फॉर्म टी20 में भी जारी रही।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।फिंच भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शून्य और आठ रन की पारियां ही खेल पाए।ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहा सीमित ओवरों की टीम का यह कप्तान जल्द ही लय हासिल कर लेगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया, लेकिन उसके कप्तान एरॉन फिंच का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछली 19 पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।

फिंच के प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे एरॉन फिंच का समर्थन करते हुए कहा कि सीमित ओवरों की टीम का यह कप्तान जल्द ही लय हासिल कर लेगा।

फिंच की खराब फॉर्म टी20 में भी जारी रही और वह भारत के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में शून्य और आठ रन की पारियां ही खेल पाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच जीतकर भारत में पहली बार टी20 श्रृंखला जीती।

क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, 'वह इतना अच्छा खिलाड़ी है, इतना अच्छा व्यक्ति, टीम का कप्तान, हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।' उन्होंने कहा, 'हमें बस उसका ख्याल रखना होगा और उसका समर्थन करना होगा। हमें पता है कि वह अच्छा करेगा।'

लैंगर ने हालांकि फिंच का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में जिस तरह की छाप छोड़ी है उससे वह प्रभावित हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 2 मार्च से हैदराबाद में होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को लगातार दो टी20 मैचों में हराकर पहली बार टी20 सीरीज पर कब्जा किया। (भाषा से इनपुट)

Open in app