आकाश चोपड़ा ने चुनी 'ऑल टाइम दिल्ली कैपिटल्स', वीरेंद्र सहवाग को बनाया कप्तान

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम में ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग को चुना है, जो टीम के कप्तान भी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 05, 2020 4:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देआकाश चोपड़ा ने चुनी 'ऑल टाइम दिल्ली कैपिटल्स'।सहवाग को बनाया टीम का कप्तान।ऋषभ पंत व श्रेयस को भी मिली टीम में जगह।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑल टाइम दिल्ली कैपिटल्स इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग को कप्तानी सौंपी गई है। दिल्ली आईपीएल के 12 सीजन में अब तक कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है।

सहवाग-गंभीर सलामी जोड़ी: आकाश चोपड़ा की इस टीम में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर बतौर सलामी बल्लेबाज है। सहवाग दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि गौतम गंभीर अपने नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी दिला चुके हैं।

वीरेंद्र सहवाग अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में एक रहे हैं।

एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखे गए हैं। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स मैदान के किसी भी तरफ शॉट लगाने की वजह से 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर हैं।

श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए हैं, जबकि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जेपी ड्यूमिनी छठे नंबर पर।

टीम में 2 स्पिनर: गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा ने स्पिन विभाग में आशीष नेहरा और डिर्क नानेस, जबकि फास्ट गेंदबाजों में क्रिस मॉरिस, डिर्क नानेस को चुना है। हालांकि ड्यूमिनी भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।

आकाश चोपड़ा की ऑल-टाइम दिल्ली कैपिटल्स इलेवन: वीरेद्र सहवाग (कप्तान) , गौतम गंभीर, एबी डिविलियर्स, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), जेपी ड्यूमिनी, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, डिर्क नानेस, आशीष नेहरा। 

ऑलटाइम आईपीएल टीम: कुछ दिनों पहले आकाश चोपड़ा ने सर्वकालिक आईपीएल टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान चुना है। धोनी इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका में भी हैं।

आकाश चोपड़ा ने इससे पहले ऑलटाइम आईपीएल टीम भी चुनी थी।

आकाश चोपड़ा की इस ऑलटाइम आईपीएल टीम में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन वॉर्नर अपनी विस्फोटक शैली के लिए जाने जाते हैं। वहीं रोहित शर्मा खुद अपने नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

आकाश चोपड़ा की ऑलटाइम IPL टीम: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), सुनील नरेन, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

टॅग्स :आकाश चोपड़ाभारतीय क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सवीरेंद्र सहवागकोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या