9 PM 9 Minutes: मोहम्मद कैफ का पीएम मोदी को सपोर्ट, पुलिस-डॉक्टर्स समेत इन्हें किया 'सैल्यूट'

पूर्व भारतीय मोहम्मद कैफ ने भी इस दौरान फ्रंट लाइन में लड़ रहे योद्धाओं को सलाम किया। उन्होंने वाइफ के साथ कैंडल जलाई, जिसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 06, 2020 10:15 AM

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की थी लाइटआउट की अपील।जनता ने किया जमकर सपोर्ट, रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बंद की लाइट्स।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात नौ बजे घरों की बत्तियां बुझाकर दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील पर जनता का जमकर सपोर्ट मिला और लोगों द्वारा बड़ी संख्या में ये पहल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का मनोबल बढ़ाने के की गई।

पूर्व भारतीय मोहम्मद कैफ ने भी इस दौरान फ्रंट लाइन में लड़ रहे योद्धाओं को सलाम किया। उन्होंने वाइफ के साथ कैंडल जलाई, जिसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

कैफ ने इस वीडियो के साथ लिखा, ''यह रोशनी सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मी, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, सेना, मीडियाकर्मी, बैंकर्स और जरूरी सामान बेचने वालो उन सभी दुकानदारों के लिए। हम आपके ऋणी और आभारी हैं... जय हिंद''

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी और यह उसी रात मध्य रात्रि से प्रभावी हो गया था। इस वैश्विक महामारी से दुनिया भर में 65,600 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमोहम्मद कैफभारतीय क्रिकेट टीमनरेंद्र मोदीकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियाइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या