3TC Solidarity Cup: डि कॉक बाहर, एक ही मैच में भिड़ेंगी तीन टीमें, डिविलियर्स समेत कई स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर, जानें तीनों टीमें

3TC Solidarity Cup 2020: थ्रीटीसी सॉलिडैरिटी कप से दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन डि कॉक बाहर हो गए हैं, जानिए इस 36 ओवर के मैच कौन सी तीन टीमें खेलेंगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2020 2:45 PM

Open in App
ठळक मुद्दे3TC सॉलिडैरिटी कप में 36 ओवर के एक मैच तीन टीमें नजर आएंगी, सेंचुरियन में होगा मैचइन तीन टीमों की कमान रीजा हेंड्रिक्स, एबी डिविलियर्स और तेम्बा बावुमा के हाथों में होगी

3TC सॉलिडैरिटी कप (3TC Solidarity Cup) से साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डी कॉक के हटने से एक और झटका लगा। एक मीडिया विज्ञप्ति में, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच से डि कॉक के निजी कारणों से हटने की जानकारी दी।

डि कोक की जगह अब मिस्टर डी फूड काइट्सटीम में 24 वर्षीय कीपर-बल्लेबाज रयान रिकाल्टन को शामिल किया गया है, जबकि तेम्बा बावुमा कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। डि कॉक से पहले इस मैच से कगीसो रबादा और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं।

3TC में एक ही मैच में भिड़ेंगी तीन टीमें

तीन-टीम क्रिकेट [3TC] मैच, सीएसए के एक दिमाग की उपज है, जो आज (18 जुलाई) को सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच से साउथ अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस मैच का आयोजन खेल में ऐसे लोगों के लिए धन जुटाने के लिए हो रहा है, जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण आर्थिक रूप से पीड़ित हैं।

एबी डिविलियर्स, रीजा हेंड्रिक और बावुमा की कप्तानी वाली तीन टीमें 36 ओवर के एक मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक टीम 12-12 ओवर की बैटिंग करेगी और दोनों विपक्षी टीमों के 6-6 ओवर का  सामना करेगी। हर टीम में आठ खिलाड़ी होंगे और एक गेंदबाज अधिकतन तीन ओवर फेंक सकता है।

खास बात ये है कि अगर कोई टीम अपने सात विकेट गंवा देती है तो नॉट आउट बल्लेबाज अकेले बैटिंग जारी रख सकता है, लेकिन केवल सम संख्याओं दो, चार और छह में ही रन बना सकता है। हालांकि अगर कोई टीम अपने सात विकेट पहले छह ओवरों में गंवा देती है तो उनकी पारी तुरंत समाप्त हो जाएगी और नॉन स्ट्राकर अपनी पारी जारीा नहीं रख पाएगा। 

3TC Solidarity Cup की तीनों टीमें:

आउटश्योरेंस किंगफिशर्स (OUTsurance Kingfishers): रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जन्नेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, थंडो एंटीनी, गेराल्ड कोएत्जी, ग्लेंटन स्टरमन, तबरेज श्म्सी। कोच: मिग्नोन डु प्रीज।

मिस्टर डी फूड काइट्स (Mr D Food Kites): तेम्बा बावुमा (कप्तान), जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेयूर हेंड्रिक, एन्रीच नॉर्टजे, रेयान रिकाल्टन। कोच: वांडिले गावु।

टेकअलॉट ईगल्स (Takealot Eagles): एबी डीविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लाली नगीदी। कोच: जेफ्री टोयाना।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमएबी डिविलियर्सक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या