मिताली राज ने पारी में लगाए 15 चौके और 1 छक्का, बनाया वनडे करियर की सबसे बड़ा स्कोर

मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ 125 रनों की नाबाद पारी खेली और वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

By सुमित राय | Published: September 17, 2018 9:17 AM

Open in App

नई दिल्ली, 17 सितंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के सीरीज जीत के साथ कप्तान मिताली राज ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की।

मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ 125 रनों की नाबाद पारी खेली और वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मिताली राज ने 125 रनों की पारी के लिए 143 गेंदें खेली और इस दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्का जमाया।

श्रीलंका के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका के सामने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वैसे, भारत तीन मैचों की इस वनडे सीरीज पहले ही जीत चुका था। भारत ने पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम को 9 विकेट से और दूसरे वनडे में 7 रनों से हराया था। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 51 रनों की शानदार पारी खेली।

मिताली राज की वनडे में 7 सबसे बड़ी पारी

स्कोरखिलाफकब खेली पारी
125*श्रीलंका16 सितंबर 2018
114*आयरलैंड26 जुलाई 1999
109*वेस्टइंडीज18 जनवरी 2011
109न्यूजीलैंड15 जुलाई 2017
108*श्रीलंका4 जनवरी 2006
104*श्रीलंका23 जनवरी 2014
103*पाकिस्तान7 फरवरी 2013

मिताली राज का क्रिकेट करियर

मिताली राज ने अपने वनडे करियर में खेले 197 मैचों की 178 पारियों में 50 बार नाबाद रहते हुए 51.17 की औसत से कुल 6550 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं। मिताली राज ने 77 टी-20 की 74 पारियों में 38.6 की औसत से 2123 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका बेस्ट स्कोर 97* है और इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक जमाए हैं।

टॅग्स :मिताली राजक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या