Highlightsकोरोना वायरस के कहर के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।मौजूदा हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आईपीएल को रद्द भी किया जा सकता है।आईपीएल रद्द होता है तो 3 खिलाड़ियों का इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है।
कोरोना वायरस के कहर के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इसको रद्द भी किया जा सकता है। अगर आईपीएल रद्द होता है तो टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है।
बता दें के आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।
एमएस धोनी : धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और आईपीएल से वह क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं। आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही धोनी का भविष्य निर्भर करता है, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले ही कह चुका है कि धोनी की टीम इंडिया में वापसी आईपीएल प्रदर्शन पर निर्भर है। ऐसे में अगर आईपीएल रद्द होता है तो धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो जाएगी।
संजू सैमसन : संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा पाए। भारत के पास केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दो विकेटकीपर है और ऐसे में संजू को टीम में जगह पाने के लिए कुछ खास करना होगा। लेकिन ऐसे में अगर आईपीएल रद्द हो जाता है तो उनका इस साल वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट जाएगा।
क्रुणाल पंड्या :क्रुणाल पंड्या के पास मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी पेश करने का मौका था, लेकिन अगर सीजन रद्द हो जाता है को वह इस साल वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर पहले से टीम में मौजूद हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।