2027 वनडे विश्व कपः क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे?, कोच गौतम गंभीर ने किया खुलासा

2027 ODI World Cup: 2027 में विराट कोहली (39) और रोहित शर्मा (40) की उम्र को देखते हुए उनके भविष्य पर काफी संदेह है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2025 16:06 IST2025-10-14T16:04:54+5:302025-10-14T16:06:58+5:30

2027 ODI World Cup Will Virat Kohli and Rohit Sharma play Coach Gautam Gambhir reveals future 50-over World Cup is still two and a half years away | 2027 वनडे विश्व कपः क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे?, कोच गौतम गंभीर ने किया खुलासा

file photo

Highlights50 ओवर का विश्व कप अभी ढाई साल दूर है।वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा।

नई दिल्लीः विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप कप खेलने के इच्छुक हैं लेकिन भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को इस स्टार जोड़ी के भविष्य को लेकर कोई वादा नहीं किया। गंभीर ने कहा कि वनडे विश्व कप में अभी दो साल से अधिक का समय है और ‘वर्तमान में रहना जरूरी है’। शुभमन गिल की वनडे कप्तान के रूप में नियुक्ति के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने पहले ही वनडे क्रिकेट में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 2027 में कोहली (39) और रोहित (40) की उम्र को देखते हुए उनके भविष्य पर काफी संदेह है।

गंभीर ने कहा, ‘‘50 ओवर का विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा।’’ उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के समापन पर कहा, ‘‘उम्मीद है कि ये दौरा दोनों खिलाड़ियों के लिए सफल साबित होगा लेकिन इससे जरूरी बात यह है कि टीम एक सफल श्रृंखला खेले। ’’

 ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में होने वाले नौ वनडे मैचों (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच) में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा। भारतीय टीम पिछले एक साल में गंभीर की कोचिंग में सभी प्रारूपों में बदलाव के दौर से गुजर रही है। गंभीर से जब पूछा गया कि वह राष्ट्रीय टीम में शामिल करते समय किसी खिलाड़ी में किन गुणों को देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘इस सूची में प्रतिभा सबसे पहली चीज है। फिर काम के प्रति लगन और ड्रेसिंग रूम में आपके व्यवहार खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी मायने रखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी परखने की कोशिश करते है कि रन बनाने और विकेट लेने के अलावा आप किस तरह से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। आप में खेल के लिए जज्बा होना भी काफी जरूरी है। आप में अगर ये सारे गुण है तो आप निश्चित रूप से एक सफल टेस्ट करियर बना सकते हैं।

Open in app