World Cup: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

By सुमित राय | Published: May 30, 2019 4:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया।इस मैच में टॉस के लिए उतरने के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इतिहास रच दिया।मॉर्गन को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ईसीबी की तरफ से सम्मानित किया गया।

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में टॉस के लिए उतरने के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इतिहास रच दिया और 200 वनडे मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए।

मॉर्गन को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से सम्मानित किया गया। मैच के पहले इसीबी प्रमुख एंड्रयू स्ट्रॉस ने उन्हें विशेष कैप प्रदान की। इयोन मोर्गन से पहले पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड की टीम से 197 वनडे मैच खेले हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे मैच खेले हैं, जबकि केविन पीटरसन ने 134 वनडे खेले हैं।

इयोन मॉर्गन के इंटरनेशनल करियर का यह 223वां वनडे मैच है, लेकिन उन्होंने शुरुआती 23 वनडे मैच आयरलैंड की तरफ से खेले थे। मॉर्गन ने 2006 से 2009 के बीच आयरलैंड की तरफ से 23 वनडे में 35.42 की औसत से 744 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में किया।

टॅग्स :अयॉन मोर्गनआईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट रिकॉर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या