14 साल के क्रिकेटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक पारी में ठोंके नाबाद 1045 रन

14 साल के लड़के ने लगातार दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

By सुमित राय | Updated: January 31, 2018 11:28 IST2018-01-31T11:26:35+5:302018-01-31T11:28:40+5:30

14 years old Mumbai boy Tanishq Gavate scores 1045 runs in an innings | 14 साल के क्रिकेटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक पारी में ठोंके नाबाद 1045 रन

14 साल के क्रिकेटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक पारी में ठोंके नाबाद 1045 रन

नवी मुंबई में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के लड़के ने लगातार दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 29 और 30 जनवरी को बल्लेबाजी करते हुए तनिष्क गावटे नाम के लड़के ने एक पारी में 1045 रन बनाया है। हालांकि यह दावा तनिष्क के कोच मनीष ने किया है।

कोच मनीण ने बताया कि तनिष्क ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया। इसी के साथ तनिष्क ने मुंबई के ही एक क्रिकेटर प्रणव धनावड़े के सबसे ज्यादा स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है। अपनी नाबाद पारी के दौरान तनिष्क ने 149 चौके और 67 छक्के भी लगाए।

तनिष्क के कोच का दावा है कि उसने 29 जनवरी को अपनी पारी शुरू की थी और वह 30 जनवरी तक खेलता रहा। कोच ने यह भी दावा किया है कि इस ग्राउंड में लेग साइड की बाउंड्री 60-65 यार्ड्स, जबकि ऑफ साइड बाउंड्री 50 यार्ड्स की है और इस मैच में लेदर बॉल का इस्तेमाल किया गया था।

हालांकि, इस संबंध में मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट को उसकी तरफ से मान्यता नहीं दी गई है।

प्रणव धनावड़े ने खेली थी 1009 रनों की पारी

बता दें कि इससे पहले मुंबई के ही एक क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने 16 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट के मैच में नाबाद 1009 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में प्रणव ने 323 गेंदों में 59 छक्के और 129 चौके लगाए थे। हालांकि कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि अपने खराब प्रदर्शन के कारण प्रणव डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और क्रिकेट नहीं खेलने तक का फैसला कर लिया।

बता दें कि प्रणव को 1009 रनों की पारी के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 10 हजार रुपये प्रति महीने की स्कॉलरशिप देने की बात भी थी, हालांकि प्रणव ने इसे वापस कर दिया था। 1009 रनों की पारी के दो सार पूरे होने के बाद प्रणव ने फिर वापसी की और 236 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट में वापसी की।

Open in app