New Zealand vs Pakistan: नवंबर 2018 के बाद इस खिलाड़ी की वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ करेगा धमाल, 88 मैच और 279 विकेट, जानें शेयडूल

New Zealand tour of Pakistan, 2022-23: न्यूजीलैंड को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जिताने वाले उसके सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह ऐलान किया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 15, 2022 11:06 AM2022-12-15T11:06:09+5:302022-12-15T11:09:11+5:30

New Zealand tour of Pakistan 2022-23 Ish Sodhi returns New Zealand squad for Pakistan Tests November 2018 first-class record 279 wickets in 88 games squad | New Zealand vs Pakistan: नवंबर 2018 के बाद इस खिलाड़ी की वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ करेगा धमाल, 88 मैच और 279 विकेट, जानें शेयडूल

पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। 32 वर्ष के केन विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 

New Zealand tour of Pakistan, 2022-23: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए अपने टेस्ट टीम में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को शामिल किया गया है।

वह दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगे। सोढ़ी आखिरी बार नवंबर 2018 में सबसे लंबे प्रारूप में खेले थे। प्रथम श्रेणी में सोढ़ी ने 88 मैचों में 279 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए एक टी20 में 100 विकेट क्लब में शामिल हुए हैं। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले यह दौरा अहम है।

न्यूजीलैंड को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जिताने वाले उसके सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह ऐलान किया। तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। 32 वर्ष के विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।

न्यूजीलैंड टीम:टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच कार्यक्रमः 

26- 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, नेशनल स्टेडियम, कराची

जनवरी 03-07 जनवरी, दूसरा टेस्ट, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान

10 जनवरी, पहला वनडे, नेशनल स्टेडियम, कराची

12 जनवरी, दूसरा वनडे, नेशनल स्टेडियम, कराची

14 जनवरी, तीसरा वनडे, नेशनल स्टेडियम, कराची।

Open in app