चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सुलझाई टेस्ट क्रिकेट की ओपनिंग जोड़ी की उलझन, इस स्टार बल्लेबाज का लिया नाम

एमएसके प्रसाद ने कहा, 'केएल राहुल बेहद प्रतिभावान है। बेशक टेस्ट क्रिकेट में वह मुश्किल दौर से गुजर रहा है। निश्चित तौर पर हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। उसे विकेट पर अधिक समय बिताना होगा और अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करनी होगी।'

By भाषा | Published: September 10, 2019 02:50 PM2019-09-10T14:50:30+5:302019-09-10T14:51:05+5:30

MSK Prasad opens up on Rohit Sharma's Test career, says hitman will open | चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सुलझाई टेस्ट क्रिकेट की ओपनिंग जोड़ी की उलझन, इस स्टार बल्लेबाज का लिया नाम

टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के नाम पर विचार होगा: एमएसके प्रसाद

googleNewsNext
Highlightsचयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव संकेत दिए हैं।केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही है।

नई दिल्ली, 10 सितंबर। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट एकादश में सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है, जबकि केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम में शामिल होने पर भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला में खेलने का मौका नहीं मिला।

रोहित टेस्ट टीम में आम तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की सफलता के बाद संभावना है कि उन्हें टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जिस भूमिका में वह छोटे प्रारूप में सफल रहे हैं।

एमएसके प्रसाद ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘चयन समिति के रूप में हमने वेस्टइंडीज दौरे के बाद मुलाकात नहीं की है। जब हम सब बैठक करेंगे तो निश्चित तौर पर इस पर (सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित को उतारना) विचार करेंगे और चर्चा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केएल राहुल बेहद प्रतिभावान है। बेशक टेस्ट क्रिकेट में वह मुश्किल दौर से गुजर रहा है। निश्चित तौर पर हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। उसे विकेट पर अधिक समय बिताना होगा और अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करनी होगी।’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में राहुल 13, 06, 44 और 38 रन की पारियां ही खेल पाए। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भी टी20 टीम में जगह नहीं मिलने पर प्रसाद ने कहा कि ये दोनों अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उनकी योजनाओं का हिस्सा बने रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों स्पिनर पिछले महीने कैरेबियाई दौरे पर भी गए थे।

प्रसाद ने कहा, ‘‘हम टी20 विश्व कप को देखते हुए स्पिन गेंदबाजी विभाग में विविधता लाने के लिए युवाओं को आजमा रहे हैं। पिछले दो साल में चहल और कुलदीप ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। निश्चित तौर पर वे अब दौड़ में आगे हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि हम अब कुछ और विकल्पों को आजमा रहे हैं।’’

Open in app