टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बेगुनाही के कुछ सबूत पेश किए हैं। बता दें कि शमी की पत्नी ने उनपर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और शादी के बाद कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि शमी ने बुधवार को भी ट्विटर पर सफाई देते हुए आरोपों को बकवास बताया था।
आरोपों के बाद शमी ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी इल्जाम बेबुनियाद हैं। उन्होंने होली के दौरान की तस्वीर को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि होली तक हमारे बीच सब कुछ ठीक था और हसीन ने खुद सोशल मीडिया पर मेरे साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। अगर हमारे रिलेशनशिप में किस तरह की दिक्कत होती तो वो ऐसा नहीं करतीं। (यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर पत्नी ने लगाया दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध का आरोप, FB पर शेयर की फोटोज)
शमी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी सब कुछ ठीक चल रहा था और वह मेरे साथ शॉपिंग करने भी गईं। फिर अचानक उन्होंने ऐसा क्यों कहा, ये समझ से बाहर है। शमी ने कहा कि जब मुझे इस बात की जानकारी मिली, मैं धर्मशाला में था। इसके बाद मैंने हसीन जहां को कई बार फोन करने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया।
शमी की पत्नी ने खुद शेयर की थी होली की फोटोज
![]()
![]()
शमी ने इससे पहले ट्विटर के जरिए भी इन आरोपों को बकवास बताया था। शमी ने ट्विटर पर लिखा था, 'हाय, मैं मोहम्मद शमी। ये जितनी भी न्यूज हमारे पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है। ये हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।' (यह भी पढ़ें: दूसरी महिलाओं से संबंध पर मोहम्मद शमी ने दी सफाई, जानिए पत्नी के आरोप पर क्या कही बातें)
बता दें कि शमी फिलहाल धर्मशाला में हैं और देवधर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शमी की पत्नी के आरोप के बाद उनका कोई बयान नहीं आया है। शमी ने साल 2014 में कोलकाता की रहने वाली हसीन जहां से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है। शमी की पत्नी हसीन एक मॉडल रह चुकी हैं।