नेटवेस्ट ट्रॉफी जीत के 16 साल बाद मोहम्मद कैफ ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Mohammad Kaif: मोहम्मद कैफ ने नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के 16 साल बाद लिया क्रिकेट से संन्यास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 13, 2018 15:30 IST2018-07-13T15:29:59+5:302018-07-13T15:30:29+5:30

Mohammad Kaif announces retirement from all from of competitive cricket | नेटवेस्ट ट्रॉफी जीत के 16 साल बाद मोहम्मद कैफ ने लिया क्रिकेट से संन्यास

मोहम्मद कैफ

नई दिल्ली, 13 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार रहे निचले क्रम के उम्दा बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए आखिरी मैच खेलने के करीब 12 साल बाद शुक्रवार को सभी तरह के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

37 बरस के कैफ ने 13 टेस्ट, 125 वनडे खेले और उन्हें लॉर्ड्स पर 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में 87 रन की मैच जिताने वाली पारी के लिए जाना जाता है।

 कैफ ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को ईमेल भेजकर लिखा, 'मैं आज सभी तरह के प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।' 

वह विश्व कप 2003 में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। युवराज सिंह के साथ वह अंडर-19 क्रिकेट से चमके थे। 

उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी जीतने वाले कैफ ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच छत्तीसगढ़ के लिए खेला था। उन्होंने लिखा, 'नेटवेस्ट ट्रॉफी में मिली जीत को 16 साल हो गए हैं और आज मैं संन्यास ले रहा हूं। मैं भारत के लिए खेलने का मौका दिए जाने के लिए बोर्ड का शुक्रगुजार हूं।'


सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सुनहरे पन्ने लिख रही थी तो युवराज के साथ कैफ उसका अभिन्न अंग थे। कैफ ने 13 टेस्ट में 32 की औसत से 2753 रन बनाये। वहीं 125 वनडे में उनका औसत 32 रहा। 

कैफ हिन्दी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में करियर की दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं।

Open in app