ENG vs PAK: सीरीज में पिछड़ रहा पाकिस्तान, कोच मिस्बाह-उल-हक फिर भी टीम से संतुष्ट

खराब मौसम के कारण इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। फिलहाल इंग्लैंड ने सीरीज में लीड बना रखी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 19, 2020 03:27 PM2020-08-19T15:27:36+5:302020-08-19T17:40:43+5:30

Misbah-ul-Haq has no qualms over Pakistan's fitness for third Test against England | ENG vs PAK: सीरीज में पिछड़ रहा पाकिस्तान, कोच मिस्बाह-उल-हक फिर भी टीम से संतुष्ट

ENG vs PAK: सीरीज में पिछड़ रहा पाकिस्तान, कोच मिस्बाह-उल-हक फिर भी टीम से संतुष्ट

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी।इंग्लैंड ने बना रखी 1-0 से लीड।अपनी टीम से संतुष्ट पाकिस्तानी कोच मिस्बाह उल हक।

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने पहले क्रिकेट टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की तारीफ की।

मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मैनचेस्टर में जो हुआ उसके बाद वापसी करना हमेशा से मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास शानदार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम अंतिम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं और हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि स्वदेश और दुनिया भर में पाकिस्तान के समर्थक हमारे साथ इस विश्वास को साझा करें।’’

मिस्बाह ने लिखा, ‘‘हालात को देखते हुए दूसरे टेस्ट में एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया गया लेकिन सभी ने इस चुनौती को स्वीकार किया। कुल मिलाकर टीम की बल्लेबाजी से मैं खुश हूं। सभी ने विकेट पर टिकने और रन बनाने का प्रयास किया।’’

दूसरा टेस्ट रहा ड्रॉ

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया वर्षाबाधित दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। बारिश के चलते आखिरी दिन चार ओवर से अधिक का खेल नहीं हो सका। इस मैच के सभी पांचों दिन मौसम ने अपना खेल दिखाया। आलम ये रहा कि इस दौरान कुल 134.3 ओवर ही फेंके जा सके।

20 सालों में सिर्फ 7 ड्रॉ

साल 2000 से लेकर अब तक 20 सालों में यह महज सातवां मौका है जब दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। 1954 से लेकर अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 25 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें इंग्लैंड ने 9, जबकि पाकिस्तान ने 8 शृंखला अपने नाम की है। 8 सीरीज ड्रॉ रही है। 

साल 2015 से लेकर अब तक इन दोनों के बीच किसी भी सीरीज का नतीजा नहीं निकल सका है। दोनों देशों के बीच कुल 85 टेस्ट मैच खेल गए हैं। इसमें से 26 में इंग्लैंड, जबकि 21 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 38 टेस्ट मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app