मयंक अग्रवाल ने ठोके 57 गेंदों में 85 रन, कर्नाटक का लगातार 14वीं टी20 जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा

Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक ने फाइनल में मयंक अग्रवाल और रोहन कदम की दमदार पारियों के मदद से महाराष्ट्र को हराकर पहली बार जीता खिताब

By भाषा | Published: March 14, 2019 09:32 PM2019-03-14T21:32:49+5:302019-03-14T21:35:20+5:30

Mayank Agarwal and Rohan Kadam shines, as Karnataka Clinch Their Maiden Syed Mushtaq Ali Trophy | मयंक अग्रवाल ने ठोके 57 गेंदों में 85 रन, कर्नाटक का लगातार 14वीं टी20 जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा

मयंक अग्रवाल ने फाइनल में खेली 57 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी (PTI)

googleNewsNext

इंदौर, 14 मार्च: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहन कदम की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने गुरुवार को यहां महाराष्ट्र को नौ गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जी ली।

कर्नाटक के सामने 156 रन का लक्ष्य था। अग्रवाल (57 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और कदम (39 गेंदों पर 60 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिये हुई 92 रन की साझेदारी की मदद से उसने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौशाद शेख (41 गेंदों पर नाबाद 69 रन) के अर्धशतक से चार विकेट पर 155 रन बनाये। अभिमन्यु मिथुन कर्नाटक के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर दो विकेट लिये। यह पहला अवसर है जबकि कर्नाटक ने यह राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता जबकि महाराष्ट्र दूसरी बार ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहा। उसने 2009-10 में खिताब अपने नाम किया था।

कर्नाटक ने दर्ज की लगातार 14वीं टी20 जीत

कर्नाटक ने टी20 में लगातार 14वीं जीत दर्ज करके भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम पर भी लगातार 14 जीत का रिकॉर्ड है। कर्नाटक छठी टीम है जिसने तीनों प्रारूपों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी जीती है।

मयंक अग्रवाल-रोहन कदम की दमदार बैटिंग से जीता कर्नाटक

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना कर रहे कर्नाटक ने बीआर शरत (दो) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद कदम और अग्रवाल ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की तथा रन गति पर असर नहीं पड़ने दिया। अग्रवाल ने बायें हाथ के स्पिनर सत्यजीत बाचव के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर इसकी शुरुआत की लेकिन कदम ने इसके बाद अधिक तेजी दिखायी।

कदम अर्धशतक पूरा करने के बाद दिव्यांग हिमांगकर की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये। अग्रवाल ने इसके बाद 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अपने तीखे तेवरों का खुलकर इजहार किया। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान राहुल त्रिपाठी (30) और रूतुराज गायकवाड़ (12) ने पहले विकेट के लिये 35 रन जोड़े, लेकिन 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से टीम बैकफुट पर चली गयी। स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया। यहीं से शेख और अंकित बावने (25 गेंदों पर 29) ने चौथे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी की जिससे महाराष्ट्र चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाया। कर्नाटक की तरफ से केसी करियप्पा और जेसी सुचित ने भी एक एक विकेट लिया। 

Open in app